ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशिवलोक खदरा में सीवर कनेक्शन के बाद नहीं बनाई गई सड़क

शिवलोक खदरा में सीवर कनेक्शन के बाद नहीं बनाई गई सड़क

- सदन में भी मामला उठा चुकी हैं पार्षद, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

शिवलोक खदरा में सीवर कनेक्शन के बाद नहीं बनाई गई सड़क
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 04 Jul 2018 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

- सड़क पर गढ्ढों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा- सदन में भी मामला उठा चुकी हैं पार्षद, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईलखनऊ। निज संवाददाताअयोध्या दास प्रथम द्वितीय वार्ड के शिवलोक खदरा मोहल्ले में घरों की सीवर लाइन से जोड़ने के बाद जल निगम ने सड़क बिना बनाए ही छोड़ दी। जिसकी वजह से मोहल्ले की ज्यादातर सड़कें गढ्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। पार्षद कई बार जल निगम के अधिकारियों से सड़क बनाए जाने को कह चुकी हैं। यहीं नहीं नगर निगम सदन की बैठक में भी मामला उठा चुकी हैं। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई गई। जिस कारण लोगों के घरों के आगे बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।पार्षद कुमकुम राजपूत ने बताया कि जलनिगम बीते एक साल से वार्ड के शिवलोक, अलीनगर, आजादनगर, शिवनगर आदि मोहल्लों में घरों को सीवर लाइन से जोड़ने व चैंबरों को आपस में जोड़े जाने का कार्य करा रहा है। सड़क की खुदाई कर सीवर लाइन डाली गई। जिसकी वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए। सीवर लाइन जोड़ने का कार्य पूरा होने के बाद गढ्ढे ऐसे ही छोड़ दिए गए। कई बार जलनिगम के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सदन की बैठक में इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाया। लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। कुछ खोदी गई सड़कों पर ठेकेदार गिट्टी डाल भी गया। लेकिन सड़क न बनाए जाने की वजह से ज्यादातर गढ्ढों की गिट्टी गायब हो चुकी है। एक-दो बारिश होने से मिट्टी भी बैठ गई है। जिससे घरों के आगे बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। बरसात में तो समस्या और भी विकाराल हो जाएगी। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही गढ्ढे खोदने के बाद निकाली मिट्टी नालियों में पाट दी है। जिससे इलाके की नालियां चोक पड़ी हुई हैं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। कई बार नाली की मिट्टी निकालने के लिए कहा गया। लेकिन अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। जिससे लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। अगर जल्द ही इन गढ्ढों को भरकर सड़क न बनाई गई तो लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें