डीआईजी देवरंजन समेत सात आईपीएस अफसरों का तबादला
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने बुधवार को सात आईपीएस अफसरों का तबादला किया है किया किया है

लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने बुधवार को सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें एक आईपीएस ममता रानी चौधरी को प्रोन्नति मिलने पर लखनऊ कमिश्नरेट में एडीसीपी से डीसीपी लखनऊ पद पर नियुक्ति दे दी गई है। डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देवरंजन वर्मा को डीआईजी ट्रेनिंग बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही उन्हें डीआईजी स्थापना पद पर नियुक्ति दी गई थी। इसे अब निरस्त कर दिया गया है। एसडीआरएफ लखनऊ के कमाण्डेंट डॉ. सतीश कुमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट अभिजीत कुमार को एएसपी ग्रामीण मेरठ, प्रोन्नति मिलने पर रामपुर के एएसपी/एसपी अतुल श्रीवास्तव को कानपुर नगर का डीसीपी, अमेठी के एएसपी शैलेश कुमार सिंह को प्रोन्नत होने पर नोएडा का डीसीपी और एएसपी फिरोजाबाद त्रिगुण बिसेन को गाजियाबाद कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




