Serious GST Evasion Case Against LESA Contractor in Lucknow एक पैन पर बनवाए तीन जीएसटी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSerious GST Evasion Case Against LESA Contractor in Lucknow

एक पैन पर बनवाए तीन जीएसटी

Lucknow News - लखनऊ में लेसा के ठेकेदार पर जीएसटी चोरी का गंभीर आरोप है। अजय यादव ने जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आरोप है कि ठेकेदार ने तीन जीएसटी पंजीकरण बनवाए और करोड़ों रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Oct 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
एक पैन पर बनवाए तीन जीएसटी

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के एक ठेकेदार पर जीएसटी चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने जीएसटी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कथित तौर पर वर्ष 2017 से एक ही पैन नंबर पर तीन जीएसटी पंजीकरण बनवाए। आरोप है कि ठेकेदार ने इन जीएसटी नंबरों का उपयोग मध्यांचल विद्युत निगम मुख्यालय से लेकर लेसा तक में अनेक टेंडर डालकर भुगतान लेने के लिए किया, लेकिन जीएसटी जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा अधिकांश कार्य लेसा ग्रामीण क्षेत्र में किया गया है।

उन्होंने व्यवसायी एएन श्रीवास्तव पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी को वेंडर कोड 7000003163 के तहत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा वर्ष 2017 से अब तक करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा चुका है। हैरत की बात यह है कि इस दौरान वर्ष 2020 तक उनके द्वारा एक रुपये का भी जीएसटी भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अपना दूसरा जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिया, लेकिन जीएसटी कार्यालय द्वारा उन्हें तीसरा रजिस्ट्रेशन फिर से दे दिया गया। आरोप है कि इस कैंसिलेशन और नए रजिस्ट्रेशन की जानकारी न तो जीएसटी विभाग को दी गई और न ही किसी अन्य सरकारी विभाग को, जहां यह फर्म कार्यरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।