ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकिसान नेता को पत्र भेज सीएम को बम से उड़ाने की धमकी

किसान नेता को पत्र भेज सीएम को बम से उड़ाने की धमकी

आलमबाग कोतवाली में किसान नेता ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ। संवाददाता भारतीय किसान मंच...

किसान नेता को पत्र भेज सीएम को बम से उड़ाने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 13 Aug 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आलमबाग कोतवाली में किसान नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

लखनऊ। संवाददाता

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र भेज कर उसे और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। घर की सीढ़ियों के पास रखे बैग में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद देवेंद्र ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें सलमान सिद्दीकी को आरोपी बनाया गया है। सलमान सिद्दीकी के बारे में देवेंद्र को कुछ पता नहीं है।

आलमबाग सिंडर डैम्प मार्केट निवासी देवेंद्र तिवारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे उनके घर के बाहर एक बैग रखा मिला। सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ने पर उसने बैग को खोल लिया। जिसमें एक पत्र मिला। देवेंद्र के मुताबिक पत्र में स्लॉटर हाउस के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने को लेकर विरोध दर्ज कराया गया है। अभद्र भाषा में लिखे गए पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवेंद्र के मुताबिक कम्प्यूटर से टाइप पत्र में सलमान सिद्दीकी लिखा हुआ है। देवेंद्र तिवारी के मुताबिक नवंबर 2021 में भी उन्हें ऐसा ही एक पत्र भेजा गया था। जिसकी एफआईआर आलमबाग कोतवाली में दर्ज है। देवेंद्र का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला भी किया जा चुका है। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। इंस्पेक्टर आलमबाग धनंजय सिंह के मुताबिक देवेंद्र की तहरीर के आधार पर धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें