ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक्टिविस्टों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग

एक्टिविस्टों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग

Seminar

एक्टिविस्टों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 31 Jul 2018 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रेस क्लब में आरटीआई एक्टिविस्टों का हुआ सम्मान समारोह

‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन कार्यक्रम में देशभर से आये आरटीआई एक्टिविस्ट मंगलवार प्रेस क्लब में सम्मानित हुए। इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें आरटीआई एक्टिविस्ट पर लगातार बढ़ रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कानून बनाने की मांग की। इस मौके पर लखनऊ, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर समेत पूरे देश से आरटीआई एक्टिविस्ट पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्या, पूर्व एडीजे और वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र भूषण पांडेय और विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने एक्टिविस्टों को सम्मानित किया। आयोजक संस्था की संरक्षिका और वरिष्ठ समाजसेविका उर्वशी शर्मा, संस्था के राष्ट्रीय सचिव तनवीर अहमद सिद्दीकी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने मंच साझा किया और कार्यक्रम में आये समाजसेवियों को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की। मौके पर आरटीआई एक्ट और आरटीआई नियमावली 2015 की पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण भी हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें