ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचयनित लैब टेक्नीशियनों ने स्वास्थ्य भवन घेरा

चयनित लैब टेक्नीशियनों ने स्वास्थ्य भवन घेरा

- लैब टैक्नीशियनों ने नियुक्ति पत्र मांगा, तीन घंटे तक करते रहे प्रदर्शन

चयनित लैब टेक्नीशियनों ने स्वास्थ्य भवन घेरा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 23 Jul 2019 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

- लैब टैक्नीशियनों ने नियुक्ति पत्र मांगा, तीन घंटे तक करते रहे प्रदर्शन - यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने दी विशाल आंदोलन की चेतावनी लखनऊ। निज संवाददाता अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित लैब टेक्नीशियनों (एलटी) ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। करीब तीन घंटे तक घेराव कर चयनित एलटी ने जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग की। टेक्नीशियनों के आक्रोश को देखते हुए निदेशक पैरामेडिकल खुद ही उनसे मिलने पहुंचे और आश्वासन दिया कि नियुक्ति पत्र जल्द दिया जाएगा। वहीं, यूपी एलटी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अधिकारी आश्वासन न दें, बल्कि नियुक्त पत्र तुरंत जारी करें। अन्यथा एसोसिएशन पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा। तीन घंटे चला प्रदर्शन आयोग से लैब टेक्नीशियन 2016 की भर्ती का परिणाम में 729 लोगों का एलटी के पद पर चयन हुआ। यह टेक्नीशियन चयन के बाद से नियुक्ति पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग और शासन स्तर के अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं। आक्रोशित एलटी अधिक संख्या में मंगलवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन पहुंचे। यहां इन लोगों ने नियुक्त पत्र तुरंत दिए जाने की मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। हाल में ही एक बाबू द्वारा स्वास्थ्य भवन में गोली चलाए जाने के प्रकरण से चेते सतर्क सुरक्षा गार्डों ने तुरंत ही सारे गेट बंद कर दिए। लगने लगा जाम, पुलिस ने हटाया गेट बंद हो जाने से एलटी सड़क पर खड़े हो गए। इससे कैसरबाग की ओर आने वाले वाहन कतार में खड़े हो गए, जाम लगने की स्थिति हो गई। तुरंत ही वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर ग्लोब पार्क में किया। इतने में यूपी एलटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रांतीय सचिव कमल श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुनील कुमार, संतोष जौहरी, राजेश चौधरी आदि नेता भी मौके पर पहुंच गए। इन्होंने चयनित एलटी का समर्थन करते हुए आंदोलन और तेज कर दिया। दोपहर करीब दो बजे निदेशक पैरामेडिकल डॉ. एमके गुप्ता कमरे से निकलकर पार्क में टेक्नीशियनों के पास पहुंचे। उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही नियुक्त पत्र दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें