ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएए व एनआरसी देश हित में है : अपर्णा यादव

सीएए व एनआरसी देश हित में है : अपर्णा यादव

seeee aur enaarasee desh ke hit mein hain: aparna yaadav dekhie aur bhee dil de rahe hain: ham yaar

सीएए व एनआरसी देश हित में है : अपर्णा यादव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Jan 2020 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

-उत्तरायणी कौथिग में अपर्णा यादव ने सभी से किया समर्थन का आह्वान-महिलाओं ने दी झोडा की पारंम्परिक प्रस्तुतियां, झूम उठे दर्शक लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादनागरिक संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) देश हित में है। इससे देश को फायदा होगा। इसलिए सभी को इनका समर्थन करना चाहिए। यह बात सपा नेत्री व सामाजिक कार्यकत्री अपर्णा यादव ने पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की ओर से महानगर रामलीला मैदान में चल रहे उत्तरायणी कौथिग में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि कही। वही कार्यक्रम में महिलाओं ने झोड़ा की पारंपरिक प्रस्तुतियों से सभी के मनमोह लिया। कौथिग के आठवें दिन की प्रतियोगिताओं का उद्वघाटन करते हुए मुख्य अतिथि अर्पणा यादव ने कहा कि मुझे बडी खुशी हो रही कि मै अपने घर यानि पर्वतीय समाज के बीच हूं, मुझे हर वर्ष उत्तरायणी में आने का मौका मिलता है। उन्होने उत्तराखण्ड से पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, उत्तराखण्ड में कुछ गांवो को अब घोष्ट विलेज भी कहा जाने लगा है। सभी को पलायन पर गम्भीरता से सोचना चाहिए। अपर्णा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से सरकार को सहयोग के लिए बात करने का भी वायदा किया। उन्होने कौथिग में मौजूद दर्शकों को सरकार का सीसीए और एनआरसी का समर्थन करने आह्वान किया। अर्पणा यादव ने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोग गायक नरेंद्र सिंह नेगी को अपने पसंदीदा गायक बताते हुए उनका गाना ' घुघुती घुराने लगी मेरे मायते की...' को भी गाकर सुनाया। इस अवसर पर महापरिषद के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा गंगा भटट, महासचिव सुमन रावत, अंजली बोनाल, सरोज खुल्बे, सुमन मनराल, चित्रा काण्डपाल ने स्वागत किया। ---महापौर ने शेर सिंह बिष्ट की पुस्तक ' जा रे पोथिला' का विमोचन कियाशाम को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया व विशिष्ट अतिथि एडीजे एसएन साबत ने किया। अतिथियों ने शेर सिंह बिष्ट की किताब 'जा रे पोथिला' का विमोचन किया। मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ दम्पतियों को भी सम्मानित किया। लोक गायक पुष्कर मेंहर दल ने उत्तराखण्ड के गानों की नांन स्टाप प्रस्तुतियां दी। वही विकास नगर के कलाकारों ने भी खयबसूरत प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन राजेश भटट व केएन चन्दोला ने किया। इस अवसर पर महापरिषद के संरक्षक पीताम्बर भटट, हरीष चन्द जोशी, दीवान सिह अधिकारी, अध्यक्ष भवान सिह रावत, महासचिव गणेश चन्द जोशी, मुख्य संयोजक डी एस बाफिला , टीएस मनराल मौजूद रहे। ----सुधा व सुनीता अव्वलकौथिग में मेंहदी व अल्पना प्रतियोगिता आयोजित की गयी। अल्पना में प्रथम सुधा बिष्ट, द्वितीय- सोनू जोशी, तृतीय- पूर्णिमा व सांत्वना पुरस्कार प्रेरणा तिवारी को दिया गया। मेंहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम- सुनीता बिष्ट, द्वितीय- शिवानी गौतम, तृतीय- मनोरमा फूलवाला व सात्वना रिचा भटट को दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें