ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ से रायपुर के लिए आज दूसरी श्रमिक स्पेशल होगी रवाना

लखनऊ से रायपुर के लिए आज दूसरी श्रमिक स्पेशल होगी रवाना

lko raipur

लखनऊ से रायपुर के लिए आज दूसरी श्रमिक स्पेशल होगी रवाना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 13 May 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

- मंडल अधिकारियों को ट्रेन के जाने की सूचना तक नही लखनऊ। निज संवाददाता उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से गुरुवार दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 9 बजे रवाना होगी। ज़िला प्रशासन और रेलवे बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है। यह ट्रेन चारबाग से रायबरेली-ऊंचाहार के रास्ते प्रयागराज होते हुए रायपुर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन से भी राजधानी और उसके आस पास जिलों में फंसे करीब 1200 से ज्यादा कामगारों को उनके घर भेजने की तैयारी है। इस ट्रेन से वे लोग जा सकेंगे जिन्होंने पहले अपने राज्य जाने के लिए आवेदन किया हुआ है। ट्रेन में 22 स्लीपर कोच के साथ दो एसएलआर कोच लगेंगे। यह ट्रेन लखनऊ से 04204 लखनऊ-रायपुर श्रमिक स्पेशल बनकर रवाना होगी। एक तरफ ज़िला प्रशासन कामगारों को वापस भेजने की तैयारी में जुटा है तो दूसरी तरफ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों को ट्रेन चलने की कोई जानकारी नहीं है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला के मुताबिक अभी तक चारबाग से ट्रेन रवाना होने की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है। रेलवे बोर्ड से सूचना आने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए दूसरी ट्रेन रवाना करने की तैयारी अंतिम चरण में है। सूची तैयार होते ही ट्रेन रवाना की जाएगी। पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी फिर भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें