Second Entry Route at Badshah Nagar Railway Station Completed Enhances Accessibility बादशाहनगर स्टेशन की सेकेंड एंट्री तैयार, पेपर मिल कॉलोनी से आ-जा सकेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSecond Entry Route at Badshah Nagar Railway Station Completed Enhances Accessibility

बादशाहनगर स्टेशन की सेकेंड एंट्री तैयार, पेपर मिल कॉलोनी से आ-जा सकेंगे

Lucknow News - बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर दूसरा प्रवेश मार्ग तैयार हो गया है। इससे पेपर मिल कॉलोनी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी और अयोध्या रोड पर जाम कम होगा। निर्माण कार्य 21.13 करोड़ की लागत से पूर्वोत्तर रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बादशाहनगर स्टेशन की सेकेंड एंट्री तैयार, पेपर मिल कॉलोनी से आ-जा सकेंगे

बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए दूसरा मार्ग (सेंकेंड इंट्री) तैयार है। सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथवे, फसाड लाइट, पोर्च, वेटिंग हॉल का निर्माण हो चुका है। इससे पेपर मिल कॉलोनी की तरफ से आ-जा सकेंगे। अब गोमतीनगर, भीखमपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही अयोध्या रोड पर जाम से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे अमृत भारत योजना के तहत 21.13 करोड़ की लागत से यहां काम करा रहा है। निशातगंज में पेपर मिल कॉलोनी से बादशाहनगर स्टेशन आने-जाने के लिए नया गेट खुलने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर बनी मुख्य बिल्डिंग तोड़कर नए सिरे से बनाई जाएगी। फिलहाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर शेल्टर का काम चल रहा है। लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि बादशाहनगर स्टेशन पर निर्माण पूरा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 और एफओबी के निर्माण की तय तिथि 30 सितम्बर 2025 है।

सुंदरीकरण में स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक

मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक देखी जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर एक से चार को जोड़ने के लिए गोमतीनगर छोर की तरफ फुट ओवरब्रिज (एफओबी) था। अब डालीगंज छोर की तरफ एक और एफओबी बनाया गया है, जो खुल चुका है। यह सेकेंड एंट्री की बिल्डिंग को सीधे जोड़ता है। पुरानी बिल्डिंग बंद होने के बाद मेट्रो स्टेशन की तरफ से आने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का यही मुख्य रास्ता होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें