ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएसडीआरएफ ने आपदा मित्रों को दिया प्रशिक्षण

एसडीआरएफ ने आपदा मित्रों को दिया प्रशिक्षण

सरोजनीनगर। संवाददाता अब किसी भी आपदा से निपटने के लिए राज्य आपदा मोचन बल के

एसडीआरएफ ने आपदा मित्रों को दिया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 18 Jan 2022 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। संवाददाता

अब किसी भी आपदा से निपटने के लिए राज्य आपदा मोचन बल के साथ-साथ आपदा मित्र भी आम जनता की मदद कर सकेंगे। इसके लिए सरोजनीनगर के नूर नगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में एसडीआरएफ द्वारा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पिछले 12 दिनों से चल रहे इस आपदा मित्र प्रशिक्षण के प्रथम बैच का मंगलवार को समापन भी हो गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र दुबे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले की और प्रशिक्षण से संबंधित कई पहलुओं को भी दिखाया। समापन मौके पर एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार,उप सेनानायक शुएब इकबाल,वरिष्ठ सहायक सेनानायक आत्म प्रकाश यादव, सहायक सेनानायक (प्रशिक्षण प्रभारी) सोभनाथ यादव, सैन्य .सहायक एहसान उल्लाह खान, शिविर पाल बीएन गुप्ता, सूबेदार सैन्य सहायक राज शेखर श्रीवास्तव, एमटी प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला ¸मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें