ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपिता- फिल्म की स्क्रीनिंग

पिता- फिल्म की स्क्रीनिंग

'पिता' की आंखों ने पूछा मेरा 'क्या कसूर'

पिता- फिल्म की स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 10 Aug 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

'पिता' की आंखों ने पूछा मेरा 'क्या कसूर'

-बौद्ध शोध संस्थान में हुई 'पिता' व 'क्या कसूर' की स्पेशल स्क्रीनिंग

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

पायल फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार की शाम अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में फिल्म 'पिता' व 'क्या कसूर' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही शहर की कई 31 विभूतियों को 'शांति देवी सम्मान' भी दिया गया। किन्नर गुरु पायल सिंह ने इन फिल्मों को लिखा च निर्देशित किया है।

स्क्रीनिंग व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राकेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश जायसवाल थे। साथ ही वरिष्ठ फिल्म व रंगमंच कलाकार डॉ. अनिल रस्तोगी व अभिनेत्री गीतिका वेदिका भी यहां मौजूद थीं। स्क्रीनिंग कार्यक्रम में ही लेखक महेन्द्र भीष्म के चर्चित उपन्यास 'मैं पायल' के चौथे संस्करण का विमोचन भी किया गया। इस पर चर्चा करने के लिए कानपुर से डॉ. जया दीक्षित व डॉ. राकेश शुक्ला यहां आए थे।

दिल को छू गईं फिल्में: जिन दो फिल्मों की स्क्रीनिंग यहां की गई, दोनों ही दर्शकों को खासा प्रभावित कर गईं। 15-20 मिनट की अवधि की ये फिल्में गहरा संदेश लिए हुए थीं। जहां एक ओर 'पिता' की कहानी दो पीढ़ियों के बीच खिंचाव पर आधारित थी, वहीं 'क्या कसूर' फिल्म ट्रांसजेंडर के हक की बात करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें