ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में साइंस फिल्म मेकिंग वर्कशॉप 28 से

इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में साइंस फिल्म मेकिंग वर्कशॉप 28 से

science film making

इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में साइंस फिल्म मेकिंग वर्कशॉप 28 से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 18 Jul 2018 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

- तीन दिवसीय कार्यशाला में विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के विशेषज्ञों से सीखेंगे गुरलखनऊ। निज संवाददाताइंदिरागांधी नक्षत्रशाला लखनऊ व विज्ञान प्रसार नई दिल्ली की ओर से 28 से राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म निर्माण (नेशनल साइंस फिल्म मेकिंग) कार्यशाला का आयोजन इंदिरानगर गांधी नक्षत्रशाला में किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली कार्यशाला में फिल्म मेकिंग के विशेषज्ञ प्रतिभागियों को इसके निर्माण संबंधी गुर सिखाएंगे। यह जानकारी इंदिरागांधी नक्षत्रशाला के राज्य परियोजना समन्वयक अनिल यादव ने बुधवार को दी।उन्होंने बताया कि वर्कशॉप पूरी तरह से निशुल्क है जो कि 28, 29 व 30 तीन दिन तक चलेगी। इच्छुक प्रतिभागियों को इसमें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण कराए कोई भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकेगा। पंजीकरण का फॉर्म बृहस्पतिवार से इंदिरागांधी नक्षत्रशाला में मिलना शुरू हो जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख 24 जुलाई रखी गई है। बताया कि वर्कशॉप में कुल 55 सीटें हैं। अगर 55 से ज्यादा प्रतिभागी इसमें पंजीकरण कराते हैं तो एक विशेषज्ञ कमेटी 55 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करेगी। जिसकी लिस्ट विज्ञान एवं तकनीकी परिषद उप्र की वेबसाइट cstup.org पर 25 को जारी कर दी जाएगी। कार्यशाला का मुख्य उद़देश्य समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का बढ़ावा देना है। इसमें विज्ञान प्रसार नई दिल्ली से 3 विशेषज्ञ आ रहे हैं जो कि प्रतिभागियों को स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण व तकनीकी विषय से संबंधित फिल्मों के निर्माण की पटकथा लेखन से लेकर कैमरे की बारीक से बारीक जानकारी से अवगत कराएंगे। इसके अलावा कम संसाधनों में फिल्म का निर्माण कैसे हो इसकी जानकारी दी जाएगी। अंत में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें