ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुलिस के साय शुरू हुई शकुन्तला मिश्रा विवि की पढ़ाई

पुलिस के साय शुरू हुई शकुन्तला मिश्रा विवि की पढ़ाई

-छात्राओं में आत्मविश्वास बहाल करने के लिए शिक्षकों ने किया प्रयास

पुलिस के साय शुरू हुई शकुन्तला मिश्रा विवि की पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 23 Apr 2018 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

-छात्राओं में आत्मविश्वास बहाल करने के लिए शिक्षकों ने किया प्रयास -क्लास में शिक्षक हुए बेहोश, रात में एक और छात्रा हुई बेहोश,कमेटी ने जांच शुरू की, छात्राओं को मंगलवार को बुलाया बयान के लिए लखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सोमवार को तीन दिन की बंदी के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ाई शुरू हुई। हालांकि सामान्य दिनों की अपेक्षा विश्वविद्यालय में सन्नाटा ही रहा। परिसर में एसीएम (षष्ठम) अभिषेक पाठक सहित पुलिस व पीएएसी के जवान तैनात थे। वहीं शिक्षकों ने छात्रावास की छात्राओं में आत्मविश्वास बहाल करने का प्रयास किया। दूसरी ओर पारूल की मौत की जांच के लिए कुलपति द्वारा गठित कमेटी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएड की छात्रा पारूल सिंह की आत्म हत्या के हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद कुलपति प्रवीर कुमार ने विश्वविद्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिया था। तीसरे दिन रविवार के कारण विवि में काम नहीं हुआ। सोमवार को विश्वविद्यालय शांतिपूर्ण तरीक से सन्नाटे के बीच खुला। परिसर में जगह-जगह पुलिस और पीएसी के जवान तैनात थे। शांति व्यवस्था में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों से निपटने के लिए परिसर में एसीएम अभिषेक पाठक खुद कमान संभाले हुए थे। कुछ विभागों में क्लास भी लगी। हालांकि क्लास में उपस्थिति कम थी। हर ओर छात्रा पारूल की आत्म हत्या के कारणों को लेकर चर्चा करते लोग नजर आए। लोगों के अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरी नम्बर का नहीं चढ़ाने ही पारूल की मौत की वजह है? या कोई और वजह जिस पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है? दूसरी ओर बेहोश हो रही छात्राओं का आत्मविश्वास पैदा करने के लिए सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्याक्षों की बैठक हुई। विचार-विमर्श के बाद सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से छात्रावास जाकर छात्राओं की काउंसिलिंग की। क्लास में शिक्षक हुए बेहोश बीएड की क्लास में विशेष शिक्षा संकाय के डीन प्रो. आरआर सिंह हाजिरी ले रहे थे। हाजिरी रजिस्टर पर जब पारूल का नाम आया तो वह भावुक हुए। और कुछ ही देर में क्लास में ही उन्हें बेहोशी आ गई। उन्हें तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। वह विवि के हालात से निपटने में प्राक्टर प्रो. राजीव नयन के सहयोग में कई रात से जाग रहे थे।फिर हुई छात्रा बेहोश छात्रा पारूल की मौत के बाद से छात्रासावास में आए दिन छात्राएं दहशत से बेहोश हो रही है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे एक छात्रा ममता बेहोश हो गई। वह छात्रावास की पहली मंजिल पर रहती है। प्राक्टर प्रो. राजीव नयन के अनुसार छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं के अनुसार उसका ब्लड प्रेशर कई दिन से कम चल रहा था। ----------------------------------------------कमेटी ने छात्राओं को मंगलवार से बुलाया बयान के लिएछात्रा पारूल को चिकित्सीय सहायता मिलने में हुई देरी के कारणों सहित अन्य बिन्दुओं की जांच के लिए प्रो. शैफाली यादव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पहले दिन कमेटी ने घटाना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज जुटाने शुरू किए हैं। साथ ही कमेटी ने छात्राओं को अपने बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार व बुधवार को बुलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें