ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ 20 को खुलेगा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ 20 को खुलेगा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी बुधवार को अपना आईपीओ खोलेगी। इसके लिए प्राइस बैंड 685 रुपये से 700 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ केवल दो दिन बाद 22सितम्बर को बंद...

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ 20 को खुलेगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी बुधवार को अपना आईपीओ खोलेगी। इसके लिए प्राइस बैंड 685 रुपये से 700 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ केवल दो दिन बाद 22सितम्बर को बंद हो जाएगा। गुरुवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के आपरेशन आईटी और अंतराष्ट्रीय बिजनेस प्रेसीडेंट आनन्द पेजवार ने बताया कि बुधवार यानि 20 सितम्बर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी द्वारा 10 रुपये इक्विटी शेयर के 12 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आठ करोड़ इक्विटी शेयरों और निवेशक विक्रय शेयरधारक और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर के साथ मिलकर विक्रय शेयरधारक द्वारा चार करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। उन्होंने बताया कि इस आईपीओ का प्राइस बैंक 685 रुपये से 700 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। योग्य कर्मचारियों को निर्गम की कीमत पर 68 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जाएगी। बिड्स न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों व उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यूपी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए यहां पर कंपनी ने 53 ब्रांच खोल रखी हैं जबकि बैंकों की संख्या इसमें शामिल नहीं है। वहां भी इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें