खेल-----सौरव के आतिशी शतक से जीता सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी
Lucknow News - सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ क्रिकेटर्स को 303 रनों से हराया। सौरव वर्मा ने 194 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। लखनऊ की टीम 19 रन पर सिमट...

लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच सौरव वर्मा के आतिशी शतक की बदौलत सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लखनऊ क्रिकेटर्स को 303 के बड़े अंतर से हरा दिया। योगानंद ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट खोकर 322 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। दोहरे शतक से छह रन पहले आउट होने वाले सौरव वर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 87 गेंदों में 22 चौके और 10 छक्के की सहायता से 194 रनों की पारी खेली। लखनऊ क्रिकेटर्स की ओर से वंश ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में लखनऊ क्रिकेटर्स की टीम मात्र 19 रनों के योग पर सिमट गई। मात्र दस रन के योग पर नौ विकेट गिर गये। छह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गये। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी की ओर से शिवम और अर्पित ने पांच-पांच विकेट लिये। देवांश ने दिलाई गीयर क्लब को जीत डीजीआई ग्राउंड पर खेले गए मैच में गीयर क्रिकेट क्लब ने आस्का को 61 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गीयर क्लब ने सभी विकेट खोकर 180 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच रहे देवांश सिंह ने 35 रन बनाये। जवाब में आस्का टीम 119 रनों के योग पर सिमट गई। ओजस्वी पटेल ने सबसे अधिक 51 रन बनाये। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। गीयर क्लब की ओर से नैतिक पाण्डेय ने चार और देवांश सिंह ने तीन विकेट चटकाये। एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में मैन ऑफ मैच रीतेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरकेबी क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप को सात विकेट से हरा दिया। क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप की टीम ने 82 रन बनाये। आरकेबी की ओर से रीतेश ने छह विकेट चटकाये। जवाब में आरकेबी ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत हासिल की। एक अन्य मुकाबले में आर्यव्रत क्रिकेट अकादमी ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब रेड को पांच विकेट से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।