ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊक्षेत्र पंचायत सदस्यों का हंगामा

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हंगामा

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद, सरोजनीनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक निरस्त किए जाने से नाराज ब्लाक प्रमुख व उनके समर्थक बीडीसी सदस्यों ने मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रही...

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 26 Sep 2017 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद, सरोजनीनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक निरस्त किए जाने से नाराज ब्लाक प्रमुख व उनके समर्थक बीडीसी सदस्यों ने मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रही ब्लाक प्रमुख निशा यादव व उनके समर्थक बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ अजय प्रताप सिंह पर बिना किसी सूचना के बैठक रद्द किए जाने का आरोप लगाया। हंगामें की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को समझाबुझा कर शांत किया। सरोजनीनगर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को होनी थी। इसके लिए एजेंडा भी जारी हो गया था, लेकिन सोमवार को बीडीसी सदस्य रेखा यादव ने बीडीओ को पत्र देकर बैठक निरस्त किए जाने की मांग की थी। बीडीसी रेखा यादव ने इस पत्र में यह हवाला दिया था कि 88 बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर ब्लाक प्रमुख निशा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। इसलिए इस मामले में निर्णय न होने तक प्रमुख की अध्यक्षता में कोई बैठक न कराई जाए। इस अविश्वास प्रस्ताव को आधार बनाकर बीडीओ ने सोमवार शाम बैठक निरस्त कर दी थी। बीडीओ अजय प्रताप सिंह का कहना है कि सोमवार शाम बैठक निरस्त करने की सूचना ब्लाक प्रमुख व सभी पंचायत सचिवों को वाट्सप के माध्यम से दे दी गई थी। इसके बावजूद ब्लाक प्रमुख ने हंगामा किया। उधर ब्लाक प्रमुख निशा यादव ने बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ के गलत कार्यों का विरोध करने की वजह से वह उनके विरोधियों के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें