ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरोजनीनगर तहसील पर प्रदर्शन

सरोजनीनगर तहसील पर प्रदर्शन

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद सरोजनीनगर के ऐन गांव के ग्रामीणो ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणो का आरोप था कि मौजूदा...

सरोजनीनगर तहसील पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Jun 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद सरोजनीनगर के ऐन गांव के ग्रामीणो ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणो का आरोप था कि मौजूदा प्रधान विनोद कुमार यादव मनमाने तरीके से पंचायत की सरकारी राशन दुकान अपने सगे भाई के नाम आवंटित कराना चाहते हैं। यही नहीं इन सभी ने मौजूदा कोटेदार पर ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्रामीणों को मानक के अनुरूप राशन व मिट्टी का तेल न वितरित करने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की। मौके पर मौजूद एसडीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जांच कराए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणो का शान्त कराया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे पूर्व प्रधान पटेल का कहना था कि ग्राम पंचायत ऐन के कोटेदार के ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद करीब 15 माह पहले से गांव की राशन दुकान सादुल्लानगर से सम्बद्ध चल रही है। प्रधान ने अब तक नए कोटेदार का चुनाव नहीं कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें