ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदक्षिणं सिल्क साड़ी प्रदर्शनी शुरू

दक्षिणं सिल्क साड़ी प्रदर्शनी शुरू

Saree Trunk

दक्षिणं सिल्क साड़ी प्रदर्शनी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 25 Jan 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हाथ करघा और दक्षिण के बुनकरों को उत्तरीय भारत से जोड़ते हुए गुरुवार को दक्षिणं साड़ी की तरफ से दो दिवसीय साड़ी प्रदर्शनी का आयोजन एक स्थानीय होटल में हुआ। प्रदर्शनी में कांजीवरम, खादी सिल्क, ओपाड़ा, पटोला, फुलिया, साफ्ट सिल्क, गढ़वाल, जारजेट व रियल जरी कांजीवरम सिल्क समेत पूरे भारत से खास 30 बुनकरों की साड़ियां शामिल थीं। चार हजार से लेकर एक लाख तक की साड़ियों को देखने के लिए दिनभर ग्राहकों का मेला लगा रहा। प्रदर्शनी में खासतौर पर लाई गई साड़ियां हाथों से बनी थीं। साथ ही इनमें कारीगरी हाथों से हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें