ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंशो.....अधिकारी को गुंडा बोलने बोलने वाला मंत्री का वीडियो वायरल

संशो.....अधिकारी को गुंडा बोलने बोलने वाला मंत्री का वीडियो वायरल

अधिकारी को गुंडा बोलने वाला राज्य मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर कई पोस्ट हुए हैं। इनमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह नायब तहसीलदार को...

संशो.....अधिकारी को गुंडा बोलने बोलने वाला मंत्री का वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Oct 2020 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ प्रमुख संवाददाताअधिकारी को गुंडा बोलने वाला राज्य मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर कई पोस्ट हुए हैं। इनमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह नायब तहसीलदार को फटकार लगा रही हैं।सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में स्वाति सिंह कह रही हैं कि ...नायब तहसीलदार हो न? नायब तहसीलदार है कि गुंडा है। मुझे मेरी तहसील में ऐसे लोग नहीं चाहिए जो न्यूसेंस क्रिएट करें। सारे अधिकारी यहां बैठे हैं तहसील दिवस में तुम कहां घूम रहे हो? शाम 8:10 पर यह वीडियो लखनऊ के ही एक ट्विटर हैंडल से पोस्ट हुआ। इसके बाद यह कॉपी होता गया। तुरंत लोगों की रिप्लाई में प्रतिक्रिया आने लगीं। नायब तहसीलदार का कहना है कि मंत्री ने लाइसेंसी रिवाल्वर रखने पर आपत्ति की थी। उनके पास रात के समय खनन रोकने की जिम्मेदारी है। दर्जनों वाहन पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में खनन माफिया दुश्मन बन गए हैं। खुद की सुरक्षा के लिए रात के समय जब वह खनन रोकने टीम के साथ निकलते हैं तो लाइसेंसी रिवाल्वर लगा लेते हैं। नायब तहसीलदार के अनुसार राजधानी में अब तक सबसे अधिक अवैध खनन के मामले उन्होंने ही पकड़े हैं। मनीष त्रिपाठी ने कहा कि ‘सुबह से लेकर देर रात तक कार्य करने के बाद भी मुझे गुंडा कहा? मंत्री से मुझे ऐसे शब्दों की कतई अपेक्षा नहीं थी। आहत हूं, दुखी भी हूं।सरोजनीनगर के सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राज्य मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में नाराजगी है। इस मामले में मंत्री स्वाती सिंह से सम्पर्क करने के काफी प्रयास किए गए लेकिन उनका फोन बंद जाता रहा। उनके नम्बरों पर मैसेज भेजकर भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।बयान-खनन के प्रकरण पर मंत्री ने निर्देश दिया है। शिकायत आई थी जिसकी जांच कराई जा रही है।प्रफुल्ल त्रिपाठी एसडीएम सरोजनीनगर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें