ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनशे के प्रति लोगों को किया जागरुक

नशे के प्रति लोगों को किया जागरुक

नशे की लत युवाओं को निगल रही है। सिगरेट का हर एक कश हमारी जिन्दगी कम कर रहा है। तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है यह जानकर भी लोग इसका सेवन कर रहे हैं। तम्बाकू निर्माण व बिक्री पर पूर्ण रूप से...

नशे के प्रति लोगों को किया जागरुक
Center,LucknowThu, 25 May 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नशे की लत युवाओं को निगल रही है। सिगरेट का हर एक कश हमारी जिन्दगी कम कर रहा है। तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है यह जानकर भी लोग इसका सेवन कर रहे हैं। तम्बाकू निर्माण व बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने के बाद ही इस पर अंकुश लग सकेगा। यह बातें पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरआर भारती ने कहीं। वह गुरूवार को चिनहट स्थित बाबा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूयट में नशा मुक्ति आन्दोलन द्वारा आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। नशा मुक्ति आन्दोलन के संयोजक बृजनन्दन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को स्वस्थ, समृद्ध व स्वावलम्बी प्रदेश बनाना है तो सरकार को तम्बाकू पर रोक लगानी होगी। तम्बाकू की लत असमय मौत का कारण बन रही है। नशे की लत का सबसे अधिक शिकार युवा हो रहे हैं जो देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व के लालच में सरकार शराब व गुटखा की बिक्री पर रोक नही लगा पा रही है। इस दौरान बाबा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. आर.के.बाजपेई, डा. राकेश बाजपेई, वीरेन्द्र पाण्डेय और इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें