ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअक्षय तृतीया पर संघ ने किया हवन के लिये आवाहन

अक्षय तृतीया पर संघ ने किया हवन के लिये आवाहन

-आरएसएस की पर्यावरण को शुद्ध करने की पहल अवध प्रांत सह प्रान्त प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी अवध प्रांत सह प्रान्त प्रचार प्रमुख दिवाकर...

अक्षय तृतीया पर संघ ने किया हवन के लिये आवाहन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 Apr 2020 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

-आरएसएस की पर्यावरण को शुद्ध करने की पहल लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातादेश भर में फैले कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रातः हवन करने का आवाहन किया गया है। अवध प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया के अनुसार संघ ने अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) के शुभ मुहूर्त में सभी कार्यकर्ताओं से सुबह सात से 11 बजे के बीच हवन करने के लिये कहा है। हवन का मुख्य उद्देश्य इसके द्वारा पयार्यवरण को शुद्ध कराना और विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना करना है।फेसबुक पर लाइव उद्धबोधन देंगे सरसंघचालकअवध प्रांत सह प्रान्त प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी ने बताया कि अक्षय तृतीया को शाम पांच बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का नागपुर से उद्बोधन होगा। प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण के अनुसार सरसंघचालक जी वर्तमान परिदृश्य व हमारी भूमिका के विषय में कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन बौद्धिक देंगे। यह बौद्धिक संघ के ऑफीशियल यू-ट्यूब चैनल Youtube.com/user/RSSOrg व फेसबुक पेज Facebook.com/rssorg पर लाइव होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें