ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रधानमंत्री को ट्वीट कर नौकरी से न हटाने की मांग

प्रधानमंत्री को ट्वीट कर नौकरी से न हटाने की मांग

- प्रदेश के 32 अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल परियोजना से तैनात हैं संविदा कर्मचारी

प्रधानमंत्री को ट्वीट कर नौकरी से न हटाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 04 Jun 2019 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

- प्रदेश के 32 अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल परियोजना से तैनात हैं संविदा कर्मचारी - जून में समाप्त हो रही संविदा कर्मचारियों की नौकरी की मियाद लखनऊ। निज संवाददाता प्रदेश के 32 सरकारी अस्पतालों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। इस ट्वीट में इन संविदा कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें नौकरी से न हटाया जाए। इन कर्मचारियों ने लिखा है कि डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री लोगों को रोजगार देने की बात कहते हैं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अफसर संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटाकर उन्हें बेरोजगार करने में जुटे हैं। इस दोहरी नीति से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। स्थायी रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। 400 से अधिक कर्मचारी हैं तैनात राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोहिया के अलावा प्रदेश के 32 अस्पतालों में करीब 400 संविदा कर्मचारी तैनात हैं। यह कर्मचारी अस्पताल के सबसे अहम काम ओपीडी में पर्चा बनाने, जांच शुल्क जमा करने समेत अन्य कार्य में लगे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वह जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रहे हैं। सिविल अस्पताल में तो कर्मचारी आधे घंटे ज्यादा समय तक जिम्मेदारी से पर्चे भी बनाते हैं। इसके एवज में उन्हें छह से 10 हजार रुपए तक मिलते हैं। इससे उनके परिवार का गुजारा चल रहा है। साथ ही वह भी पढ़े-लिखे होने के साथ एक रोजगार से जुड़े हैं। केंद्रीय मंत्री को भी ट्वीट प्रधानमंत्री, पीएमओ दफ्तर के साथ ही इन संविदा कर्मचारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व डॉ. महेंद्र सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत अन्य को मांग पत्र ट्वीट किया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम की ओर से उन लोगों को 30 जून को हटाने का आदेश भेजा गया है। साथ ही अस्पताल के स्थायी कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने की योजना चल रही है। इससे वह सभी बेरोजगार हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें