Samajwadi Party Launches Campaign to Unite Dalit Votes and Promote Ambedkar s Ideals सपा का पूरे प्रदेश में पीडीए पर चर्चा अभियान शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSamajwadi Party Launches Campaign to Unite Dalit Votes and Promote Ambedkar s Ideals

सपा का पूरे प्रदेश में पीडीए पर चर्चा अभियान शुरू

Lucknow News - समाजवादी पार्टी ने दलित वोटों और पीडीए को साधने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में चर्चा अभियान शुरू किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
सपा का पूरे प्रदेश में पीडीए पर चर्चा अभियान शुरू

लखनऊ। विशेष संवाददाता। दलित वोटों समेत पूरे पीडीए को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए चर्चा का अभियान शुरू कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संविधान बचाने व बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक महीने का अभियान शुरू कराया है। अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार से हर जिले के के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में हर सेक्टर में पीडीए चर्चा का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संविधान को बचाने तथा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाना है। इस चर्चा कार्यक्रम में पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, संगठन के समस्त पदाधिकारी तथा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। ये मतदाताओं को जागरूक कर सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना तथा स्थानीय मुद्दों और पीडीए समाज को अधिकार तथा भागीदारी से अवगत कराकर एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।