ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकरवा चौथ उत्सव में सखियों ने मचाया धमाल

करवा चौथ उत्सव में सखियों ने मचाया धमाल

लखनऊ। निज संवाददाता

करवा चौथ उत्सव में सखियों ने मचाया धमाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 14 Oct 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

करवा चौथ उत्सव में जब सखियों ने दुल्हन के रूप में पारंपारिक तरीके से सज धज कर मंच पर आई और विभिन्न तरह के आभूषण पहनकर और चांद की छलनी और करवा के साथ में अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा को पेश किया तो धमाल मच गया। मौका था राधा स्नेह दरबार की ओर से सोमवार को गोयल ब्रदर्स डालीगंज में आयोजित करवा चौथ उत्सव का।

उत्सव की शुरुआत राधा कृष्ण के दरबार के समक्ष पूजन अर्चन से हुई। कार्यक्रम संयोजिका अंजू गुप्ता ने गणेश वंदना ‘गणनायक के गुण गाना, देवों में प्रथम मनाना प्रस्तुत किया। उसके बाद राधा स्नेह दरबार की सखियां अनुराधा गोयल, मीरा गोयल ने ‘अंबे मेरी जगदंबे मेरी सच कहती हूं तूने जीवन दिया.., गीत सुनाया। राखी अग्रवाल, ज्योति, मृदुला, अनुराधा बंसल ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकी पर एक भजन ‘कितना प्यारा है श्रंगार तेरी लेऊं नजर उतार.., सुनाया तो मौजूद सभी सखियां झूमने लगी। नीलू, आंचल, बिंदु बोरा ने ‘बंसी बाजेगी राधा नाचेगी चाहे जग रूठे तो रूठ जाए..., उसके बाद ‘तूने मुरली जो बजाई राधा दौड़ी दौड़ी आई..., सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। सीमा, अंजू, आरती, कुसुम ने ‘श्याम सलोना आया रे देखो बड़े ही मौके से..., तथा ‘मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया.., के गीत पर नृत्य किया। रितू, रेनू, शशी, अर्चना, अंशु, सुमन ने ‘राधिका गोरी से बिरज की छोरी से तथा बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा.., का गीत जब सुनाया तो राधा स्नेह दरबार की सभी सखियां खड़े होकर पुष्प वर्षा करने लगी। बाद में भगवान की आरती के साथ उत्सव का समापन हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें