ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसफाई कर्मचारी आयोग की बैठक बुलाकर भूले अफसर, हंगामा

सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक बुलाकर भूले अफसर, हंगामा

लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता

सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक बुलाकर भूले अफसर, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 27 Mar 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नहीं मिली सभागार में जगह, बदइंतजामी और बड़े अफसरों के न होने पर नाराजगीलखनऊ वरिष्ठ संवाददाताकलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक बुलाकर अफसर भूल गए। तय समय पर जब आयोग की सदस्य पहुंची तो पहले से बुक हॉल भी नहीं खोला गया। डीएम के दफ्तर में बैठाकर बैठक करने को कहा गया। इस पर आयोग सदस्य भड़क गईं और आला अफसरों तक इसकी शिकायत की। अब यह बैठक बुधवार को रखी गई है।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक मंगलवार को दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में रखी गई थी। दोपहर पौने दो बजे जब सदस्य मंजू दिलेर व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। सभागार में बैठक की अनुमति नहीं दी गई। सदस्य के मुताबिक वहां मौजूद अफसरों ने उनको डीएम कार्यालय के अतिथि कक्ष में ही बैठक करने को कहा। मौके पर डीएम और नगर आयुक्त भी नहीं थे। इसी बीच बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी संगठन भी बैठक के लिए मौके पर आ गए। बदइंतजामी और अफसरों के न मिलने पर संगठन के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन बैठक के लिए जिस अधिकारी को भेजा गया उनको यह भी नहीं पता था कि इसमें कौन से अधिकारियों को आना था। इस बीच आयोग की सदस्य ने शासन में आला अफसरेां को फोन कर आपत्ति दर्ज कराई।आज होगी बैठकमामला बढ़ गया तो जिला स्तर पर अधिकारियों ने आपस में बात कर बैठक को बुधवार करने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी फोन से सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य को दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें