ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगरीबों को बिजली-पानी और गैस कनेक्शन के साथ देंगे मुफ्त मकान

गरीबों को बिजली-पानी और गैस कनेक्शन के साथ देंगे मुफ्त मकान

- प्रधानमंत्री आवास योजना के लभार्थियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ मिलेंगे आवासराज्य मुख्यालय- प्रमुख संवाददातासरकार गरीबों को न केवल मकान बनाकर देगी बल्कि उसमें मुफ्त गैस, पानी और बिजली कनेक्शन के...

गरीबों को बिजली-पानी और गैस कनेक्शन के साथ देंगे मुफ्त मकान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 03 Oct 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- प्रधानमंत्री आवास योजना के लभार्थियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ मिलेंगे आवासराज्य मुख्यालय- प्रमुख संवाददातासरकार गरीबों को न केवल मकान बनाकर देगी बल्कि उसमें मुफ्त गैस, पानी और बिजली कनेक्शन के साथ पांच एलईडी बल्ब व पंखे भी लगाकर देगी। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। मंत्री मंगलवार को छह माह में विभाग के कामकाज के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2017-18 में 9.71 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 9.89 लाख परिवारों का पंजीकरण हुआ है। वर्ष 2016-17 में 5. 73 लाख मकानों का लक्ष्य था लेकिन एक भी आवास पर काम नहीं हुआ। वाल राइटिंग के जरिए लाभार्थियों के नाम जारी किए गए हैं। दिसम्बर-17 तक 50 फ़ीसदी और मार्च 2018 तक सभी लाभार्थियों को मकान देंगे।पानी की समस्या पर भी किया काम बुंदेलखंड में ब्लॉक स्तर तक टोलफ्री नंबर पर पानी की शिकायतों को दूर किया। 450 टैंकर लगाकर सप्लाई कराई। 1160 नए और 4600 हैंडपंप रिबोर कराए गए। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, भदोही, फतेहपुर, इलाहाबाद, कानपुर नगर जिलों में कई ब्लॉक डार्क जोन में हैं। जिनके लिए भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। बलिया-बागपत जैसे इलाकों में जहां पानी से कैंसर की संभावना है, वहां वॉटरलाइन बिछाने के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। नीर निर्मल परियोजना में पाइप पेयजल योजनाओं के साथ-साथ ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य भी किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में इलाहाबाद, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, बहराइच और गोंडा जिलों में 233 पाइप पेयजल योजनाओं का काम चल रहा है। 67 योजनाएं पूरी हो गईं, छह माह में ही 33 योजनाएं पूरी की गई हैं।सड़कों पर दुरुस्त किया, मनरेगा से रोजगारप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9816 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य भी किया है। 416 नई सड़कों को बना रहे हैं। हमने मनरेगा के तहत रोजगार सृजन को जिओ टैगिंग और आधार से जोड़ा। पौधरोपण का काम भी मनरेगा से कराया जा रहा है। रेन वाटर संरक्षण के साथ कुओं को भी जीवित किया जा रहा है। मनरेगा से अगले वित्तीय वर्ष में 10 हजार करोड़ का काम कराया जाएगा। आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 3.76 लाख बच्चों की स्कूल ड्रेस बनावाई गईं। अब अस्पतालों के लिए खाना और मसाला आदि तैयार कराने के लिए इन समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 11075 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 1008 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बाकी 10067 केन्द्रों का काम तेजी से चल रहा है। गैस-बिजली कनेक्शन भी देंगेप्रधानमंत्री आवास के साथ ही आवासों में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस व सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा। हम आवासों को पूरी तरह तैयार कर गरीबों को देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें