आरपीएफ एसआई परीक्षा में ईयरफोन से नकल करते धरा गया
Lucknow News - लखनऊ में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आरपीएफ एसआई परीक्षा में एक परीक्षार्थी ईयरफोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने उसे नकल करते हुए पकड़कर गोमतीनगर विस्तार पुलिस को सौंपा। आरोपी के पास...
लखनऊ, संवाददाता। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आरपीएफ एसआई परीक्षा में शामिल हुआ परीक्षार्थी ईयरफोन का इस्तेमाल कर रहा था। कक्ष निरीक्षक ने नकल करते हुए पकड़े गए युवक को गोमतीनगर विस्तार पुलिस के सुपुर्द करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
माल रघुनाथपुर निवासी आशीष सिंह गोमतीनगर विस्तार स्थित यूवी ऑनलाइन सल्यूशन में सेंटर इंचार्ज हैं। ऑनलाइन परीक्षा में फर्रुखाबाद फतेहगढ़ निवासी आकाश कुमार शामिल हुआ था। कक्ष निरीक्षक ज्योति गुप्ता को चेकिंग के दौरान आकाश के पास से ईयरफोन की लीड मिली। नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी ने कक्ष निरीक्षक से झगड़ा शुरू कर दिया। हल्ला होने पर आशीष सिंह भी पहुंचे। रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद आरोपी आशीष सिंह को गोमतीनगर विस्तार के सुपुर्द किया गया। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि आकाश के खिलाफ सेंटर इंचार्ज आशीष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
साल्वर की मदद लेने का संदेह
परीक्षार्थी आकाश के पास से ईयरफोन लीड मिली है। अंदेशा है कि आकाश फोन पर किसी से प्रश्नों के उत्तर पूछ रहा था। पकड़े गए परीक्षार्थी से पूछताछ किए जाने पर उसने पुलिस को ठोस जानकारी नहीं दी है। ऐसे में आरोपी की कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।