ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपरिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान

परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को भी परिवहन विभाग चेकिंग अभियान जारी रहा। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्तों ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई...

परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 20 Sep 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को भी परिवहन विभाग चेकिंग अभियान जारी रहा। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्तों ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 291 वाहनों का चालान किया गया। इसमें से कई वाहनों को सीज भी किया गया। यात्री कर अधिकारी नागेंद्र बाजपेई ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट न पहने वाले 127 दो पहिया व 94 चार पहिया वाहनो पर कार्रवाई की गयी । अभियान के दौरान कई स्कूली वाहनों की भी जांच की गई। इसमें बिना सीट बेल्ट, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, नो सीएनजी लीकेज प्रमाण पत्र, फायर एक्सटिंग्विशर की चेकिंग की गई। इसमें अधिकतर वाहन चालकों को बिना मानकों के ही गाड़ी चलाते हुए धरा गया। किसी में स्पीड गवर्नर नहीं था तो किसी वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स गायब था। कोई ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहने था तो किसी के पास लाइसेंस नहीं था। ऐसे वाहन चालकों पर नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की गई। अभियान में 4 स्कूली बसों को किया गया जबकि 6 स्कूली वैन बंद की गईं। वहीं, 60 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। अभियान में एआरटीओ बीके अस्थाना, एआरटीओ प्रवीण कुमार, पीटीओ नागेंद्र बाजपेई व पीटीओ अनीता वर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें