ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडिप्टी सीएम ने कहा, हादसे रोकने के बेहतर सुझाव देने वाले 10 छात्रों के घर तक बनेगी सड़क

डिप्टी सीएम ने कहा, हादसे रोकने के बेहतर सुझाव देने वाले 10 छात्रों के घर तक बनेगी सड़क

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश भर में सड़क हादसे रोकने के लिए सीएम के नेतृत्व में कई प्रयास किए जा...

डिप्टी सीएम ने कहा, हादसे रोकने के बेहतर सुझाव देने वाले 10 छात्रों के घर तक बनेगी सड़क
कार्यालय संवाददाता ,लखनऊ। Tue, 18 Dec 2018 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश भर में सड़क हादसे रोकने के लिए सीएम के नेतृत्व में कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भर के स्कूलों में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में अगले साल सड़क हादसे रोकने के बेहतर सुझाव पर दस बच्चों चुने जाएंगे। इन बच्चों के घरों तक सड़क बनवाने का वादा करता हूं। यही नहीं ये सड़क उन बच्चों के नाम पर बनेंगे जो सड़क सुरक्षा रोकने में मदद करेंगे। लोक निर्माण विभाग के जरिए बनने वाली सड़क का उद्घाटन बच्चों के द्वारा ही कराया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि सड़क दुघर्टना के मेरे पास कुछ आंकड़े आए हैं जिसमें आगरा एक्सप्रेस-वे पर 49 फीसदी हादसे वाहन चालकों को नींद आने की वजह से हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें