RLD to Strongly Contest Upcoming Panchayat Elections in Uttar Pradesh पंचायत चुनाव के लिए रालोद हर जिले में बनाएगा पांच सदस्यीय कमेटी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRLD to Strongly Contest Upcoming Panchayat Elections in Uttar Pradesh

पंचायत चुनाव के लिए रालोद हर जिले में बनाएगा पांच सदस्यीय कमेटी

Lucknow News - -पार्टी अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव -दो अक्तूबर से शुरू की जाएगी एकता यात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 30 Aug 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनाव के लिए रालोद हर जिले में बनाएगा पांच सदस्यीय कमेटी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगा। गांव -गांव जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। पार्टी अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगी। यह निर्णय शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। पंचायत चुनाव संचालन समिति के संयोजक व राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांव- गांव बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

जिलों में गठित होने वाली कमेटी की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को दी गई है। जिलों की कमेटी की निगरानी प्रदेश स्तर पर गठित टीम करेगी। वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एकता यात्रा शुरू होगी। यह 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक चलेगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे। अभी सात कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। जिसमें अलीगढ़, भुवनेश्वर, सोनीपत, राजस्थान, अमरोहा, बस्ती व मेरठ शामिल है। आगे अन्य कार्यक्रम तय किए जाएंगे। बैठक में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।