Rising Road Accidents NHAI Identifies 5 New Black Spots on Lucknow-Kanpur Route लखनऊ-कानपुर रोड खतरनाक, पांच और ब्लैक स्पॉट मिले , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRising Road Accidents NHAI Identifies 5 New Black Spots on Lucknow-Kanpur Route

लखनऊ-कानपुर रोड खतरनाक, पांच और ब्लैक स्पॉट मिले

Lucknow News - लखनऊ से कानपुर के बीच सड़क हादसों की संख्या बढ़ने पर एनएचएआई ने पांच नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इनमें से दो स्थान अधिक खतरनाक माने गए हैं। सड़कों पर प्लाई लाइन और संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ-कानपुर रोड खतरनाक, पांच और ब्लैक स्पॉट मिले

लखनऊ से कानपुर के बीच कार या बाइक से सफर करने वाले सतर्क हो जाएं। क्योंकि इस रास्ते में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में पांच और ब्लैक स्पॉट एनएचएआई ने चिह्नित किए हैं। इनमें दो ब्लैक स्पॉट को सड़क हादसे के लिहाज से खतरनाक माना जा रहा है। जहां प्लाई लाइन लगाकर वाहन सवारों को सचेत किया जाएगा। ताकि ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। दरअसल, बीते वर्ष एनएचएआई ने देश भर में ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में लखनऊ से कानपुर के बीच एनएचएआई ने सर्वे कराया था। सर्वे में परिवहन विभाग की ओर से पहले से पांच ब्लैक स्पॉट घोषित किए गए थे। इसके अलावा पांच और ब्लैक स्पॉट एनएचएआई को मिले हैं। जहां अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे जगहों को चिह्नित करते हुए सड़क किनारे प्लाईलाइन से लेकर संकेतक लगाकर मार्च तक सुधार करने की तैयारी है।

कानपुर रोड पर इन जगहों पर संभलकर चलें

आशाखेड़ा, नवाबगंज, चमरौली, दही चौकी और त्रिभुवन खेड़ा के पास ट्रैफिक जाम के साथ ही सड़क हादसे हो रहे हैं। एनएचएआई ने सभी जगहों पर सर्वे कराकर हादसे की हकीकत को परखा है। इनमें नवाबगंज और त्रिभुवन खेड़ा में सबसे ज्यादा हादसे हो रहे है। इन दोनों जगहों पर प्लाई लाइन लगाकर वाहन सवारों का सफर सुरक्षित करने की तैयारी है।

पांच स्थान ऐसे जहां एक वर्ष में दुर्घटनाएं बढ़ी

स्थान सड़क हादसे गंभीर घायल हुए लोग

दरोगा खेड़ा 29 21

स्कूटर इंडिया 30 11

गौरी चौराहा 37 18

नादरगंज तिराहा 45 18

कस्बा बंथरा 66 26

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।