Revitalization of Major Lakes in Lucknow 7 Crore Development Plan Announced लखनऊ की झीलें बनेंगी पर्यटन का केन्द्र, सात करोड़ से होगा कायाकल्प, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRevitalization of Major Lakes in Lucknow 7 Crore Development Plan Announced

लखनऊ की झीलें बनेंगी पर्यटन का केन्द्र, सात करोड़ से होगा कायाकल्प

Lucknow News - लखनऊ में प्रमुख झीलों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। कमिश्नर और एलडीए उपाध्यक्ष ने तीन झीलों का निरीक्षण किया और अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इन झीलों के विकास के लिए ₹7 करोड़ की लागत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 3 Sep 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ की झीलें बनेंगी पर्यटन का केन्द्र, सात करोड़ से होगा कायाकल्प

शहर की प्रमुख झीलों को संवारने का कार्य शुरू हो गया है। आने वाले समय में ये झीलें आकर्षण का केन्द्र बनेंगी। इसी क्रम में कमिश्नर और एलडीए उपाध्यक्ष ने बुधवार को तीन झीलों का निरीक्षण किया। जरूरी दिशा निर्देश दिए। शहर के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने और झीलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लखनऊ प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को मोती झील-जमुना झील, काला पहाड़ झील और बटलर झील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह घोषणा की गई कि इन झीलों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए ₹7 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा।

मोती-जमुना झील का जीर्णोद्धार कमिश्नर ने सबसे पहले मोती झील का जायजा लिया और अधिकारियों को झील की सरकारी जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने का सख्त निर्देश दिया। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि झील का चिह्नांकन और सीमांकन हो चुका है और इसके जीर्णोद्धार के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही झील के चारों ओर तारबंदी और डी-सिल्टिंग (गाद निकालने) का काम शुरू किया जाए, ताकि जल्द से जल्द इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। काला पहाड़ और बटलर झील का सौंदर्यीकरण कमिश्नर ने काला पहाड़ झील के सौंदर्यीकरण कार्यों की सराहना की और अधिकारियों को इसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने झील के चारों ओर हरियाली (हॉर्टिकल्चर) बढ़ाने और मुख्य मार्ग व प्रवेश द्वार पर आकर्षक आर्च बनाने को कहा। इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान काला पहाड़ झील के बगल में हुए एक नए अवैध निर्माण को तुरंत गिराने का आदेश दिया गया। बटलर झील के निरीक्षण के समय, कमिश्नर ने झील में मछलियां डालने का भी सुझाव दिया, ताकि इसका इकोसिस्टम बेहतर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।