Revenue Department Postpones Entire Solution Day on September 6 for PET Exam पीईटी के चलते 6 को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRevenue Department Postpones Entire Solution Day on September 6 for PET Exam

पीईटी के चलते 6 को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित

Lucknow News - - प्रदेश के 48 जिलों में होनी है पीईटी लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 4 Sep 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
पीईटी के चलते 6 को संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित

राजस्व विभाग ने 6 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को देखते हुए इस दिन संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया गया है। राजस्व विभाग के अनुसचिव सुरेश कुमार साहू की ओर से जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि 6 सितंबर यानी माह के पहले शनिवार के स्थान पर 8 सितंबर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कराया जाएगा, जिससे संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को स्थगित किए जाने की जानकारी पहले से लोगों को हो जाए और यह भी पता चल जाए कि इसके स्थान पर सोमवार को आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश के 48 जिलों आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, मऊ, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर बस्ती, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर में परीक्षा होनी है। इसके साथ ही जालौन, झांसी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, भदोही, मिर्जापुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरदाबाद, रामपुर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, गाजीपुर, जौनपुर व वाराणसी में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।