ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का संकल्प

चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का संकल्प

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समर्थकों व अनुयायियों ने चीन में बने सामनों के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर...

चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 08 Jul 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समर्थकों व अनुयायियों ने चीन में बने सामनों के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर दारूलशफा के चन्द्रशेखर चबूतरा पर लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए एक सभा भी हुई। सभा में लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह ने कहा है कि भारत के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर स्वदेशी और आत्मनिर्भर पथ के पर्याय हैं। एक पूंजीपति को लाभ पहुंचाने को लेकर कांग्रेस ने उन्हें धोखा नहीं दिया होता तो आज देश की स्थिति कुछ और होती। यशवन्त सिंह ने कहा कि हम सस्ते के चक्कर में चीन से जो सामान खरीदते हैं, चीन उसी पैसे से हथियार खरीद कर सीमा पर तैनात हमारे जवानों पर गोली और बम चलाता है। इसलिए हम किसी भी स्थिति में चीन का सामान नहीं खरीदें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी के पथ पर चलकर चीन को सबक सिखाना और समाज के सबसे कमजोर तबके के आंसुओं को पोछना ही राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को सच्ची श्रद्धान्जलि है। चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार मोर्चा के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर लोगों से चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने का संकल्प कराया। बहिष्कार संकल्प में सर्वश्री तेजपाल नागर ( विधायक ), अनिल त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, समर बहादुर सिंह, पीएन सिंह, अभिमन्यु राजपूत, अतुल चौबे, चंचल चौबे,संजय गुप्ता, अमित प्रजापति, हरिकेश कनौजिया और पप्पू पाल आदि प्रमुख रूप से सम्मलित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें