ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअहीरी टोला में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू की गई

अहीरी टोला में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू की गई

lko

अहीरी टोला में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू की गई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Mar 2020 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

आचार्य नरेंद्र देव वार्ड के सरायं माली खां में बाबा मजार के सामने कई महीनों से खराब पड़े ट्यूबवेल की मरम्मत शुरू कर दी गई है। मरम्मत कार्य पूरा होने पर अहीरी टोला मोहल्ले में पानी की सुचारू आपूर्ति होना शुरू हो जाएगी। जिससे यहां रहने वाले लोगों को एक माह से चले आ रहे पानी संकट से निजात मिल सकेगी। जलकल जोन छह के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह के मुताबिक, बालू के कारण पंप जाम हो गया था। जिसको आज बाहर निकाल लिया गया है। मंगलवार को वॉटर लेविल चेक करने के साथ लोअरिंग की जाएगी।

मालूम हो कि, बीते 13 मार्च को हिन्दुस्तान अखबार में ‘बिन पानी सब सून अभियान में अहीरी टोला में एक माह से पानी न आने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। पानी संकट से परेशान लोगों ने बीते 12 मार्च को कक्कड़ पार्क में लगे ट्यूबवेल पर जलकल विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। लोगों ने बताया था कि बीते एक माह से मोहल्ले के 50-60 मकानों में पानी नहीं आ रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। यहीं नहीं आक्रोशित लोगों ने इस बार होली भी नहीं मनाई थी। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद जलकल महकमा हरकत में आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें