Registration of PM residence of Akbarnagar displaced people in Rs 5000 अकबरनगर विस्थापितों के पीएम आवास का पंजीकरण 5000 में , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRegistration of PM residence of Akbarnagar displaced people in Rs 5000

अकबरनगर विस्थापितों के पीएम आवास का पंजीकरण 5000 में

Lucknow News - अकबरनगर प्रथम और द्वितीय के कुकरैल नदी-बंधे के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का आवंटन अब सिर्फ 5,000 रुपये में होगा। अकबरनगर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Dec 2023 08:55 PM
share Share
Follow Us on
अकबरनगर विस्थापितों के पीएम आवास का पंजीकरण 5000 में

अकबरनगर प्रथम और द्वितीय के कुकरैल नदी-बंधे के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का आवंटन अब सिर्फ 5,000 रुपये में होगा। अकबरनगर में रविवार को लगे विशेष पंजीकरण शिविर में पहुंचे उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लोगों की मांग पर पंजीकरण धनराशि आधी कर दी है। इसके अलावा भी विस्थापितों को आवास और दुकानों के लिए कई सहूलियतें दी गई हैं।

रविवार को शिविर के दूसरे दिन आठ लोगों ने धनराशि जमा कर प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबरनगर प्रथम, द्वितीय में कुकरैल नदी, बंधे के विस्थापितों को आवास पंजीकरण के लिए अकबरनगर पुलिस चौकी के पास विशेष पंजीकरण शिविर 11 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को यहां भारी भीड़ उमड़ी। यहां 82 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म लिये। इसमें अकबरनगर प्रथम की हसीन जहां, कुतुबुद्दीन बेग, लतीफ खान, अकबरनगर द्वितीय के मो. शफीक, मधु सोनकर, राम खिलावन, राजेश शिल्पकार, रमेश कुमार ने दस्तावेजों के साथ 5 हजार रुपये जमा कर आवास पंजीकरण कराया। कैम्प में आए 21 विस्थापितों ने डूडा आसरा आवास के लिए पंजीकरण कराया।

10 की जगह अब पांच हजार में पंजीकरण

अपर सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों के लिए पंजीकरण धनराशि 10,000 रुपये थी। उपाध्यक्ष ने विस्थापितों के लिए इसे 5,000 रुपये कर दिया है। बाकी रकम 10 वर्षों की आसान किस्तों में देनी होगी। व्यावसायिक श्रेणी के विस्थापित एलडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त दुकानों को एक या अधिक ले सकेंगे। इसके लिए 15 प्रतिशत अग्रिम भुगतान पर कब्जा मिल जाएगा। बाकी 10 वर्षों की आसान किस्तों में देनी होगी। विस्थापितों में जिनके परिवार बड़े हैं या जो अधिक क्षेत्रफल के आवास लेना चाहते हैं तो वे कानपुर रोड, जानकीपुरम, शारदा नगर, प्रियदर्शिनी योजना समेत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को 15 प्रतिशत धनराशि अग्रिम भुगतान पर निवास कर सकेंगे। शेष रकम 10 साल की किस्तों में देनी होगी। कैम्प में विशेष कार्याधिकारी डीके सिंह, श्रद्धा चौधरी, रविनंदन सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें