काम की खबर: प्रतिभा खोज परीक्षा के पंजीकरण 10 अक्तूबर तक होंगे
Lucknow News - लखनऊ में पहली कक्षा से 11वीं तक के बच्चों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा, विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) का पंजीकरण 30 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्तूबर तक कर दिया गया है। परीक्षा 28 अक्तूबर से 2 नवम्बर के...

लखनऊ। पहली कक्षा से 11वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए के लिये राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) में पंजीकरण की तारीख 30 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन, अवध प्रांत के प्रांत समन्वयक प्रदीप नारायण मिश्रा ने बताया कि विज्ञान भारती, एनसीईआरटी और एनसीएसएम के सहयोग से परीक्षा डिजिटल माध्यम से होगी। परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी व 12 स्थानीय भाषाओं में होगी। यह परीक्षा 28 अक्तूबर से 2 नवम्बर के बीच होगी। इसका रिजल्ट सात नवंबर को घोषित होगा। दूसरे चरण की परीक्षा 19 या 23 नवम्बर को और रिजल्ट 27 नवम्बर को जारी होगा।
तीसरे चरण की परीक्षा राज्य स्तरीय परीक्षा 21, 28 दिसम्बर या 4 जनवरी होगी। चौथे चरण की परीक्षा की घोषणा 30 जनवरी को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




