खाली रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, वापसी में श्रद्धालुओं का लौटा रेला
Lucknow News - लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। चारबाग स्टेशन पर लौटने वालों की भीड़ अधिक है। 26 फरवरी तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने...

लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गई। अब वह लोग जा रहे हैं जो सभी पर्व खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को चारबाग स्टेशन पर जाने वालों की अपेक्षा लौटने वालों की भीड़ रही। बीते दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। 26 फरवरी तक ही प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। वापसी में ट्रेनों में श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे महाकुंभ स्नान करके लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा और सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने प्रयागराज में मोर्चा संभाला रखा है।
गुरुवार शाम चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, यात्रियों की भीड़ बोगियों की ओर उमड़ पड़ी। जनरल से लेकर महिला और दिव्यांग डिब्बों में जबरन घुसने के लिए यात्रियों ने धक्कामुक्की की और महिला व दिव्यांग बोगियों में श्रद्धालुओं ने सीटों पर कब्जा कर लिया। पिछले दिनों प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर जो मारामारी थी, उसकी तुलना में गुरुवार को भीड़ कम रही। बावजूद इसके भीड़ को काबू में करने के लिए जीआरपी-आरपीएफ के पसीने छूट गए। इतना ही नहीं महाकुंभ से स्नान कर वापस लौटने वालों की भीड़ गुरुवार को भी चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। प्रयागराज से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु मुंबई, पंजाब, अहमदाबाद आदि शहरों में जाने वाले रहे।
शनिवार और रविवार भीड़ बढ़ने की उम्मीद
शनिावर और रविवार को फिर महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। रेलवे इसी लिहाज से ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और भीड़ को कंट्रोल करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में डीआरएम एसएम शर्मा ने स्टेशन निदेशक से लेकर जीआरपी, आरपीएफ को 24 घंटे निगरानी करने और भीड़ को सुरक्षित करने ट्रेनों में सवार होने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।