ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपढ़ाई के साथ असली मजा खेल का भी: सीडीओ

पढ़ाई के साथ असली मजा खेल का भी: सीडीओ

Real fun with studies is also about sports: CDO

पढ़ाई के साथ असली मजा खेल का भी: सीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 15 Jan 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहां। हिन्दुस्तान संवाद मोहनलालगंज ब्लाक की उतरांवा ग्राम पंचातय को बुधवार मिनी स्टेडियम की सौगात मिली। खेलकूद को बढ़ावा देने उद्देश्य से मॉडल के रूप में विकसित किये गये मिनी स्टेडियम का लोकार्पण सीडीओ मनीष बंसल ने किया। इसके बाद सीडीओ ने नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया।सीडीओ मनीष बंसल ने विधि-विधान तथा मंत्रोंच्चरण के बीच लोकार्पण स्टेडियम का लोकार्पण और क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अगले माह यहां के बच्चों को जिम का सारा सामान भी मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद मकर संक्राति के मौके पर सीडीओ और एसडीएम ने 250 वृद्धों को कंबल भी वितरित किया। वही, इस ग्राम सभा में बने स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधान उतरांवा चित्ररेखा सिंह मौजूद रही। इसके बाद सीडीओ ने सरोजनीनगर में कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि पीएफएमएस के जरिए भेजने के निर्देश दिए। बीएसए डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि अब कार्यालय ये विद्यालयों को ऑनलाइन पैसा भेजा जा सकेगा। पहले चेक से भेजा जाता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें