ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकारी सामुदायिक केंद्र ढहाने वालों के खिलाफ जारी होगी आरसी

सरकारी सामुदायिक केंद्र ढहाने वालों के खिलाफ जारी होगी आरसी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सरकारी सामुदायिक केंद्र ढहाने के मामले में अब कड़ी कार्रवाई...

सरकारी सामुदायिक केंद्र ढहाने वालों के खिलाफ जारी होगी आरसी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Oct 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सरकारी सामुदायिक केंद्र ढहाने के मामले में अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी की है। इसके लिए फाइल तैयार की जा रही है। जल्दी ही जिलाधिकारी के माध्यम से सभी को आरसी जारी हो जाएगी।

हाल ही में कुछ लोगों ने एलडीए की रतन खंड योजना के पास बने सामुदायिक केंद्र को ध्वस्त करा दिया था। कुछ प्रॉपर्टी डीलर, भूमाफिया वकीलों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मशीन से कुछ घंटे के भीतर ही इसे ध्वस्त करा दिया था। स्थानीय निवासियों के विरोध का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। आशियाना पुलिस भी इस मामले में चुप्पी साधे रही। मामले में पुलिस कमिश्नर ने आशियाना के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। जबकि तीन दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिन लोगों ने इसे ध्वस्त कराया है अब उनसे इसकी निर्माण लागत वसूली जाएगी। इसके निर्माण पर एलडीए ने 40 लाख रुपए खर्च किया था। ऐसे में प्राधिकरण इस रकम की वसूली इसे ध्वस्त कराने वालों से करेगा। इसके लिए आरसी जारी की जा रही है। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा को आरसी तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जल्दी ही आरसी जारी हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें