ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरजिया सज्जाद जहीर

रजिया सज्जाद जहीर

रजिया के अफसानों पर आज होगी बात

रजिया सज्जाद जहीर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Mar 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

-ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी में रजिया सज्जाद जहीर की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम

-नूर जहीर, शारिब रुदौलवी समें कई बड़े नाम करेंगे शिरकत

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

मशहूर लेखक, एक्टिविस्ट सज्जाद जहीर की पत्नी और खुद भी कई बेहतरीन उर्दू उपन्यास लिखने वाली प्रगतिवादी लेखिका रजिया सज्जाद जहीर की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पेपरमिल कॉलोनी स्थित ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी में होने जा रहे इस आयोजन में सेमिनार, दास्तानगोई के साथ-साथ शाम-ए-अफसाना का आयोजन भी किया जाएगा। एकेडमी के महासचिव सईद मेहंदी ने बताया कि उप्र उर्दू एकेडमी की अध्यक्ष प्रो. आसिफा जमानी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगी। वहीं रजिया सज्जाद जहीर की बेटी और लेखिका व एक्टिविस्ट नूर जहीर यहां विशिष्ट अतिथि होंगी। सेमिनार की अध्यक्षता प्रो. शारिब रुदौलवी करेंगे। वहीं रजिया पर बात करने के लिए यहां प्रो. अली अमहद फातमी, प्रो. रूपरेखा वर्मा, प्रो. फलने इमाम और वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र यादव मौजूद रहेंगे। रजिया सज्जाद जहीर की कहानियों पर आधारित एक दास्तानगोई भी यहां होगी जिसकी अध्यक्षता विलायत जाफरी करेंगे। वहीं शाम-ए-अफसाना की अध्यक्षता डॉ. अम्मार रिजवी करेंगे। इनके अलावा दीपक शर्मा, डॉ. सबीहा अनवर, डॉ. किरन भी यहां विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें