ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहजरतगंज की छह राशन दुकाने खत्म, पास की दुकानों में हुआ विलय

हजरतगंज की छह राशन दुकाने खत्म, पास की दुकानों में हुआ विलय

हजरतगंज क्षेत्र की छह राशन की दुकानों का अस्तित्व खत्म कर दिया गया है। इनका विलय पास की राशन दुकानों में कर दिया गया है। इनके कार्डधारकों को भी इन्हीं राशन दुकान से जोड़ दिया गया है। डीएसओ केएल...

हजरतगंज की छह राशन दुकाने खत्म, पास की दुकानों में हुआ विलय
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Jul 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

हजरतगंज क्षेत्र की छह राशन की दुकानों का अस्तित्व खत्म कर दिया गया है। इनका विलय पास की राशन दुकानों में कर दिया गया है। इनके कार्डधारकों को भी इन्हीं राशन दुकान से जोड़ दिया गया है। डीएसओ केएल तिवारी ने बताया कि खत्म की गई राशन दुकाने निरस्त चल रही थी। राशन कार्डों की संख्या भी बहुत कम थी। अब इनका विलय पास की दुकानों में कर दिया गया है। निरस्त की गई दुकानों में नरही स्थित सुरेश चन्द्र अग्रवाल व राम निवास अग्रवाल की दुकान को नरही की ही मंजूषा व नाका उपभोक्ता हिंडोला सहकारी समिति-तीन में विलय कर दिया गया है। बेलदारी लेन स्थित महेन्द्र कुमार अग्रवाल व अशोक कुमार अग्रवाल की राशन दुकान के कार्ड को लालबाग स्थित सुनीता गुप्ता की दुकान से जोड़ा गया है। जबकि छितवापुर पजावा स्थित लखेन्द्र नाथ चतुर्वेदी व मुरलीनगर स्थित प्रमेश कुमार अग्रवाल की दुकान का विलय लालकुंआ की शिवनाथ यादव व हुसैनगंज की हरनाम सिंह की राशन दुकान में किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें