ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमोबाइल पर बस चालक ने की बात 5 हजार का जुर्माना

मोबाइल पर बस चालक ने की बात 5 हजार का जुर्माना

बस चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करना रोडवेज के अनुबंधित बस चालक पर भारी पड़ गया। यात्री की शिकायत के बाद परिवाहन विभाग ने बस मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया है। साथ ही चालक का फोटो भेजने वाले...

मोबाइल पर बस चालक ने की बात 5 हजार का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 10 Jun 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बस चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करना रोडवेज के अनुबंधित बस चालक पर भारी पड़ गया। यात्री की शिकायत के बाद परिवाहन विभाग ने बस मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया है। साथ ही चालक का फोटो भेजने वाले युवक को भी एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है। शुक्रवार को अवध डिपो की एक अनुबंधित बस संख्या यूपी-34टी-0118 लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान डालीगंज से लेकर इटौंजा तक बस चालक लगातार मोबाइल पर बात करता रहा। एक यात्री ने उसकी फोटो खींचकर एआरएम को मोबाइल पर भेज दी। यात्री से शिकायत मिलने के बाद एआरएम ने बस चलाते समय बात करने वाले चालक को तुरंत ही ड्यूटी से हटा दिया है। इसके अलावा बस मालिक को भी नोटिस जारी की गई है। परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने बस चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों पर सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही परिवहन विभाग ने एक हेल्पलाइन भी जारी की थी जिस पर यात्री चालक की फोटो भेज सकते है। यही नहीं फोटो भेजने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपए का ईनाम दिए जाने का प्राविधान भी रखा गया था। वहीं बस मालिक पर भी पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने का नियम बनाया गया था। एआरएम अवध डिपो ने निगम प्रबंधन द्वारा बस मालिकों को किए जाने वाले भुगतान से जुर्माना राशि काटने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें