ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचिनहट में मंचित हुई पुत्र मोह और प्रेम की लीला

चिनहट में मंचित हुई पुत्र मोह और प्रेम की लीला

चिनहट की रामलीला में बुधवार को एक ओर जहां पुत्र मोह दिखा। वहीं दूसरी ओर निषाद राज का भगवान श्रीराम के प्रति अपार प्रेम भी दिखाई दिया। कैकेयी ने राजा दशरथ से वरादान मांग कर श्री राम को 14 वर्ष के...

चिनहट में मंचित हुई पुत्र मोह और प्रेम की लीला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Sep 2017 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चिनहट की रामलीला में बुधवार को एक ओर जहां पुत्र मोह दिखा। वहीं दूसरी ओर निषाद राज का भगवान श्रीराम के प्रति अपार प्रेम भी दिखाई दिया। कैकेयी ने राजा दशरथ से वरादान मांग कर श्री राम को 14 वर्ष के लिए वन भेजा। इस वियोग में राजा दशरथ (शीतला प्रसाद यादव) की मृत्यु हो गई। इसके बाद निषाद राज की लीला में दर्शकों को प्रेम की रसधारा देखने को मिली। जंगल के राजा निषाद राज (सर्वेश कुमार जायसवाल पिंटू) पहले तो समझे के कोई उन पर आक्रमण करने आ रहा है। लेकिन भगवान राम को देख वह उनके चरणों में गिर गए। श्री राम ने निषाद राज के प्रेम को देख उन्हें अपना मित्र बना लिया और वन में आगे की ओर बढ़ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें