ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन, CM योगी करेंगे शुभारम्भ 

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन, CM योगी करेंगे शुभारम्भ 

श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए फरवरी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ विधि विधान से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ...

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन, CM योगी करेंगे शुभारम्भ 
राकेश सिंह ,नवाबगंज (गोंडा) Sat, 13 Jan 2018 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए फरवरी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ विधि विधान से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे। इस पूजन कार्यक्रम में देश भर से साधु संतों के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। इसके लिए अयोध्या धाम में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 
शनिवार को यहां कपिल आश्रम महंगूपुर में पधारे अयोध्या रामवैदेही नया घाट के महंत दिलीप त्यागी महाराज ने यह बात ‘हिन्दुस्तान’ से खास बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि करोड़ों की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण अब होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि लंका विजय के लिए जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने एक पार्थिव शिव लिंग की पूजा की थी और उन्हें विजय मिली थी। उसी तरह से राम मंदिर निर्माण की बाधाओं के निवारण के लिए आगामी 15 से 23 फरवरी तक अयोध्या में सरयू तट पर सवा करोड़ पार्थिव शिव लिंग पूजन होगा। जिसमें सभी प्रान्तों से साधू संतों का आगमन होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें