ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 

राजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 

नगर के अदम गोंडवी के प्रांगण में आयोजित महाशिवपुराण कथा व प्रवचन करने चकाचक आश्रम भेड़ाकटनी मध्यप्रदेश से आये कथावाचक रविशंकर जी ने अपने साक्षात्कार में स्पष्ट रूप से कहा कि राममंदिर राजनीति नहीं...

राजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 
1/ 2राजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 
राजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 
2/ 2राजनीति नहीं, धर्मनीति से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : रविशंकर 
कमर अब्बास ,गोण्डा। Mon, 28 May 2018 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के अदम गोंडवी के प्रांगण में आयोजित महाशिवपुराण कथा व प्रवचन करने चकाचक आश्रम भेड़ाकटनी मध्यप्रदेश से आये कथावाचक रविशंकर जी ने अपने साक्षात्कार में स्पष्ट रूप से कहा कि राममंदिर राजनीति नहीं बल्कि धर्मनीति से बनेगा।
उन्होंने कहा कि धर्म के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अच्छा काम कर रहे हैं। साक्षात्कार के प्रमुख अंश- 
सवाल - राममंदिर निर्माण के बारे में आपका क्या विचार है ? 
जवाब - राममंदिर राजनीति से नहीं बल्कि धर्म नीति से बनेगा। मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिये बल्कि हिन्दू जनता को चैतन्यता से बड़ा आंदोलन कर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने में रामसेवकों सहयोग करना चाहिये। मंदिर निर्माण राजनीतिक नहीं बल्कि अंतरात्मा का बड़ा मुद्दा है। 
सवाल - पूर्व सांसद वेदांती तो राममंदिर के लिये सरकारों को आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं? 
जवाब -सभी का अपना-अपना मत है। वे भी अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर निर्माण के लिये कार्य कर रहे हैं। 
सवाल - क्या , वर्तमान सरकार साधु-संतों के अनुकूल है? 
जवाब -सरकार किसी भी दल की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इतना जरूर है कि वर्तमान में भाजपा की सरकारों में लोकसभा और विधानसभा में सनातन धर्म की विचारधारा के लोग अधिक संख्या में मौजूद है। इससे परिस्थितियां भी काफी अनुकूल है। 
सवाल - वर्तमान सरकारें हिन्दू सनातन धर्म के लिये कैसा कार्य कर रही है? 
जवाब -केंद्र की मोदी और राज्य में योगी सरकार धामों , धार्मिक स्थलों के लिये अच्छा कार्य कर रही है लेकिन अभी तक कोई खास परिणाम सामने नहीं आ पाया है। 
सवाल -मोदी सरकार और योगी सरकार में बेहतर कौन है? 
जवाब - केंद्र और राज्य की तुलना नहीं की सकती। फिलहाल धर्म के लिये योगी जी बेहतर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में संतों का सम्मान बढ़ रहा है l 
सवाल - आपके द्वारा कई स्थानों पर कराये जा रहे धार्मिक अनुष्ठानों का उद्देश्य क्या है 
जवाब-जनजागरण भागवत अभियान के तहत नेपाल, मध्य प्रदेश, बिहार, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच और गोण्डा में किये गये अनुष्ठानों का मुख्य उद्देश्य लोककल्याण, विश्वशांति के साथ सनातन धर्म के सम्बन्ध में जानकारियां और चर्चा कर खास तौर पर हिन्दू युवाओं को पश्चिमी सभ्यता त्याग कर सनातन संस्कृति अपनाने के लिये प्रेरित करना है l 
सवाल -क्या, मोदी सरकार भारत को विश्वगुरु बना पायेगी? 
जवाब - भारत को विश्वगुरु बनाने की क्षमता केवल धर्म , अध्यात्म और सनातन संस्कृति में है। सरकार से हर अपेक्षा नहीं कर सकते। आयुर्वेद , वेद , वेदांत और अध्यात्म और योग से भारत विश्व गुरू था और पुनः बनेगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें