माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन आगरा में 7 को
Lucknow News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 7 जनवरी को आगरा में होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य शिक्षा...

-सम्मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57 वां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन सात जनवरी को आगरा में होगा। सम्मेलन का उदघाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। आगरा स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कालेज में आयोजित होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। यह जानकारी संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी और शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द देव शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रदेश भर के करीब पांच हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। शिक्षक नेता सम्मेलन में चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 और पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांग रखेंगे। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने अवकाश की मंजूरी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।