ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराजेश साहनी खुदकुशी की जांच एडीजी जोन को

राजेश साहनी खुदकुशी की जांच एडीजी जोन को

एटीएस के अफसरों व सहयोगियों से आज होगी पूछताछ, परिवारीजनों के बयान भी लिये...

राजेश साहनी खुदकुशी की जांच एडीजी जोन को
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 30 May 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

एटीएस के अफसरों व सहयोगियों से आज होगी पूछताछ, परिवारीजनों के बयान भी लिये जायेंगेडीजीपी ने कहा-एडीजी पता करेंगे खुदकुशी की वजहसाहनी के दोस्तों ने सीबीआई जांच की मांग कीलखनऊ। प्रमुख संवाददाताडीजीपी ओपी सिंह ने एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के खुदकुशी करने के मामले की जांच के आदेश दिये हैं। यह जांच एडीजी जोन राजीव कृष्ण को दी गई है। एडीजी यह पता करेंगे कि राजेश साहनी छुट्टी के दिन अपने कार्यालय क्यों गए थे? उन्होंने खुदकुशी क्यों की? उधर दिल्ली व मुम्बई से आए राजेश के दोस्तों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। राजेश साहनी ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित एटीएस दफ्तर में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार कर जान दे दी थी। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा हैरान रह गया था। बेहद शांत स्वभाव के राजेश साहनी के इस कदम ने कई सवाल खड़े कर दिये। हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर उन्होंने खुदकुशी क्यों की? बुधवार दोपहर राजेश साहनी का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में कर दिया गया। इसके बाद ही डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये। पहले सबके बयान होंगेएडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि गुरुवार को वह एटीएस में उनके सहयोगी व वरिष्ठ अफसरों के बयान लेंगे। वहां के कई अन्य कर्मचारी जो घटना के समय वहां थे, उनसे भी पूछताछ की जायेगी। उनकी छुट्टी के बारे में पता किया जायेगा। इस बीच ही राजेश साहनी के परिवारीजनों के सामान्य होते ही उनके भी बयान होंगे। जांच रिपोर्ट कितने दिन में देनी है, इसके लिये कोई समय-सीमा नहीं निश्चित की गई है। दोस्त सीबीआई जांच के पक्ष मेंराजेश साहनी पुलिस सेवा में आने से पहले पत्रकार थे। दिल्ली और मुम्बई में उनके कई पत्रकार मित्र अभी भी उनसे जुड़े हुए थे। राजेश के कई मित्रों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कुछ दोस्तों ने तो यहां तक कहा कि राजेश साहनी के व्यक्तित्व को देखते हुए यह मानना काफी मुश्किल हो रहा है कि उसने खुदकुशी की है। लिहाजा इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिये। इस प्रकरण का सच सामने जरूर आना चाहिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें