ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से राजबब्बर ने की मुलाकात

तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से राजबब्बर ने की मुलाकात

सरकार हुई चौकीदार, सिर्फ पटक रही डण्डा: राजबब्बर हरगांव काण्ड गायब युवक के समर्थन में धरनास्थल पहुंचे राजबब्बर बोले-प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज रह ही नहीं गई फोटो- 03---तिहरे हत्याकांड...

तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से राजबब्बर ने की मुलाकात
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 29 Jun 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार हुई चौकीदार, सिर्फ पटक रही डण्डा: राजबब्बर हरगांव काण्ड गायब युवक के समर्थन में धरनास्थल पहुंचे राजबब्बर बोले-प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज रह ही नहीं गई फोटो- 03---तिहरे हत्याकांड की पीड़ित बच्चियों से वार्ता करते राजबब्बर फोटो- 04---विकासभवन परिसर स्थित धरनास्थल पर आयोजित धरना में हिस्सा लेते राजबब्बर सीतापुर । हिन्दुस्तान संवाद हरगांव थानक्षेत्र के गांव मूसेपुर के गुमशुदा युवक की बारमदगी की मांग के समर्थन में विकासभवन परिसर स्थित धरनास्थल पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यशैली चौकीदार की तरह है। सरकार चौकीदार की तरह डण्डा पटककर खुद के कार्यों का गुणगान कर रही है। बढ़े अपराधों से परेशान जनता को सरकार का गुणगान समझ में नहीं आ रहा है। राजबब्बर ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। अपराधी बेखौफ होकर अपने काले मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। सीतापुर जिला अपराध की आग में धधक रहा है। एक के बाद एक हत्याकाण्ड के चलते लोगों में दहशत घर कर गई है। इसके बावजूद पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसका जीता जागता उदाहरण मूसेपुर से छह जून को गायब हुए युवक की घटना है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक की तलाश करने में बेहद लापरवाही बरती। पुलिस तनिक भी संजीदा होती तो अब तक युवक का पता लग गया होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लापता युवक के परिवारीजनों के साथ है। पीड़ितों को न्याय न मिलने तक कांग्रेस पार्टी संघर्षरत रहेगी। उन्होंने कहा कि भजपा सरकार में किसानों का हाल भी ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश में किसान बेबसी में आत्महत्या करने को मजबूर हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित, राजीव शर्मा, संतोष भार्गव आदि मौजूद थे। ------------- बब्बर ने की आजम की निंदा: सपा नेता आजम खां की ओर से सेना पर की गई टिप्पणी की राजबब्बर ने निंदा की। उन्होंने कहा कि ताकतवर होने के बावजूद सेना का दिल बहुत नरम है। ऐसे में देश का कोई भी व्यक्ति सेना पर टिप्पणी को सुनना नहीं चाहता। ---------------- व्यापारी की बेटियों ने की सीबीआई जांच की मांग: राजबब्बर ने तिहरे हत्याकाण्ड की पीड़ित बच्चियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों बच्चियों ने एक बार पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े करते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। राजबब्बर ने बच्चियों को साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से लेकर सीएम तक बेटियों को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए सरकार को समुचित बंदोबस्त करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें