राजाजीपुरम में मूलभूत सुविधाओं के लिए अभियान
Lucknow News - राजाजीपुरम में सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को हल करने के लिए हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत हुई। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया। अभियान में मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, जर्जर...

लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम में सड़क, पानी, बिजली, खेल मैदान, अस्पताल, यातायात की समस्याओं को लेकर रविवार को हस्ताक्षर महाअभियान का शुभारंभ हुआ। इसे राजाजीपुरम जीर्णोंद्धार अभियान नाम दिया गया है। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए। जनमत संग्रह समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया अभियान में राजाजीपुरम क्षेत्र के मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, जर्जर पाइप लाइनों का नवीनीकरण, सेक्टर 11 व 12 में रिजर्व वायर निर्माण, सब्जी मंडी की उचित व्यवस्थ, खेल मैदान, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में कॉडियोलॉजी विभाग को सुचारू किए जाने व ट्रामा सेंटर की स्थापना और नगरीय बस के रूट बढ़ाए जाने व टैक्सी स्टैंड को व्यवस्थित किया जाने की मांग की गई है।
अनूप शुक्ला ने बताया कि अभियान के अगले पड़ाव में राजाजी पुरम परिक्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




